योगीराज में तिरंगा फहराना भी अपराध : संजय सिंह

आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार ब्रिटिश हुकुमत की तरह काम कर रही है और यहां तिरंगा फहराना भी अपराध हो गया है;

Update: 2021-08-30 23:10 GMT

लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार ब्रिटिश हुकुमत की तरह काम कर रही है और यहां तिरंगा फहराना भी अपराध हो गया है।

आगरा में पिछले रविवार तिरंगा यात्रा निकालने पर कोविड प्रोटोकाल के उल्लघंन पर दर्ज एफआईआर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये श्री सिंह ने कहा कि 52 साल तक अपने मुख्यालय पर तिरंगा नहीं फैराने वाले आज भी तिरंगा विरोधी है। बीते रविवार को पार्टी ने आगरा में तिरंगा संकल्प यात्रा निकाली थी जिसमें दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह समेत हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए थे । इस तिरंगा यात्रा के बाद दिल्ली के मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह समेत 450 कार्यकर्ताओं पर आगरा के लोहामंडी थाने में एफआईआर दर्ज हो गई।

आप नेता ने ट्वीट किया “ मेरे ऊपर मुक़दमा न.16 हो गया मुख्यमंत्री योगी बहुत धीमे गति से मुकद्दमे लिखवा रहे हो, योगी जी जल्दी 16 सौ मुक़दमा पूरा करो । ”

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक तिरंगा संकल्प यात्रा और सरकार के घोटालों को उजागर करने से बौखला गये है, जिसकी वजह से उन्होंने मेरे खिलाफ 16 मुकद्दमे, राजद्रोह का मुकद्दमा तक लिखवा दिया है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आम आदमी पार्टी से इतने नाराज है कि उन्होंने पार्टी का दफ्तर तक बंद करवा दिया था इसके बाबजूद हम लोग उनके दमनकारी रवैये से डरे नही और लगातार जनता के मुद्दे उजगार करते रहे है।

Full View

Tags:    

Similar News