शहर में पिछले काफी समय से ठप पड़ी सीवेज व्यवस्था
होडल ! शहर में पिछले काफी समय से ठप पड़ी सीवेेज व्यवस्था में लोगों द्वारा बार-बार शिकायत के बावजूद भी कोई सुधार नहीं हो पा रहा है।;
दो विभागों की बीच फंसी शहर की जनता
होडल ! शहर में पिछले काफी समय से ठप पड़ी सीवेेज व्यवस्था में लोगों द्वारा बार-बार शिकायत के बावजूद भी कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। शहर में करोड़ों रुपए की लागत से डाली गई सीवेेज व्यवस्था के रखरखाव के लिए जन स्वास्थ विभाग के पास न तो पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारी हैं और न ही सीवेेज की सफाई के लिए मशीन आदि की कोई व्यवस्था है। शहर में जगह-जगह जाम पड़ी सीवेेज व्यवस्था की लोगों द्वारा बार-बार विभागीय अधिकारियों को शिकायत दी जा रही हैं, लेकिन फिर भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।
शहर में गंदे पानी की निकासी की मार से जूझ रहे लोगों को बड़ी उम्मीद थीं कि डाली गई सीवेेज के बाद अब पानी निकासी से निजात मिल जाएगी। लेकिन सीवेज व्यवस्था शुरु होने के बाद तो स्थिती और भी विकराल हो गई। शहर में सीवेज व्यवस्था ठप होने के कारण जगह- जगह गंदा पानी भरा रहता है। शहर के लोग जब इस मामले की शिकायत नगर परिषद कार्यालय में करते हैं तो वह इस मामले को जन स्वास्थ विभाग की जिम्मेदारी बताकर टाल देते हैं और जब लोग जन स्वास्थ विभाग पहुंचते हैं तो वहां से उन्हें यह कहकर चलता कर दिया जाता है कि यह नगर परिषर का कार्य है। शहर की जनता अब दो विभागों की आपसी खींचतान में फंसकर रह गई है।
गंदगी, ईंट, पत्थरों से अटे पड़े हैं सीवेज के मेन होल
शहर के रामलीला मैदान के निकट स्थित घारम पट्टी चौक पर पिछले कई महीनों से सीवेज के मेनहाल गंदगी, ईंट, पत्थरों से अटे पड़े हैं जिसके कारण गंदा पानी ओवरफ्लो होकर मुख्य रास्तों में भरा पड़ा है। गंदे पानी के कारण सडक़ मार्ग में इतने गहरे गढ्ढ़े हो चुके हैं कि यहां से निकलने वाले पैदल और वाहन चालकों को आए दिन दुघर्टनाओं का शिकार होना पड़ रहा है।
कई बार तो गंदे पानी में दुपहिया वाहन चालक और स्कूली बसें घंटों तक फंसे रहते हैं। इतना ही नहीं वार्ड के लोगों द्वारा ठप पड़ी सीवेज और रास्ते में महीनों से भरे गंदे पानी की शिकायत वार्ड पार्षद से लेकर विभागीय अधिकारी,नगर परिषद और एसडीएम तक को लिखित में कर चुके हैं लेकिन समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है।
रास्ते और घरों के सामने भरे गंदे पानी के कारण वार्ड के कई महिला पुरुषों को गंभीर बीमारी ने अपनी चपेट में लेना शुरु कर दिया है। बार बार शिकायत के बाद भी कोई अधिकारी इस मामले में गंभीर नहीं है।