ट्रक ड्राइवर की हत्या करने वाला हिजबुल आतंकी ढेर
जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार को ट्रक ड्राइवर को मारने वाले हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है
By : एजेंसी
Update: 2019-10-30 22:25 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार को ट्रक ड्राइवर को मारने वाले हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, आतंकवादी की पहचान कुपवाड़ा जिले के दार्दसम गांव के अजाज अहमद मलिक के रूप में हुई है।
जम्मू के कटरा के रहने वाले ट्रक ड्राइवर नारायण दत्त को सोमवार को आतंकवादियों ने अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में गोली मार दी थी।
पुलिस ने कहा कि मलिक गोलीबारी में वहां मारा गया, जहां से 20 मीटर दूर नारायण दत्त मारा गया था।
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक, मलिक आतंकवाद सहित अपराध के कई मामलों में वांछित था।