जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी गिरफ्तार किया है
By : एजेंसी
Update: 2018-08-06 10:42 GMT
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी गिरफ्तार किया है।
अाधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के लोलाब में संयुक्त अभियान चलाकर इस आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।
यह आतंकवादी हाल ही में हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था। उन्होंने कहा कि उसके पास से कुछ हथियार और गोला बारुद भी बरामद किया गया है।