मेडिकल में ओबीसी व आर्थिक रूप से कमजोर को आरक्षण देने का फैसला ऐतिहासिक : शिवराज
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री ने कहा है कि मोदी का अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को चिकित्सा व दंत चिकित्सा के स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में आरक्षण दिए जाने का निर्णय ऐतिहासिक है;
भोपाल। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को चिकित्सा व दंत चिकित्सा के स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में आरक्षण दिए जाने का निर्णय ऐतिहासिक है। चौहान ने ओबीसी और आर्थिक तौर पर कमजोर को आरक्षण दिए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, "यह हमारे हजारों युवक-युवतियों को प्रतिवर्ष बेहतर अवसर प्रदान करेगा तथा देश में सामाजिक न्याय के क्षेत्र में मानदंड स्थापित करेगा।"
ज्ञात हो कि केंद्र सरकार द्वारा चिकित्सा व दंत चिकित्सा के स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के ऑल इंडिया कोटे में अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण वर्तमान शिक्षा सत्र से दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
वहीं इस फैसले को लेकर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार के नेतृत्व में उत्सव मनाया और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।