हिंदुस्तान कोका कोला के माकुरु संयंत्र को जल प्रबंधन पुरस्कार

हिंदुस्तान कोका कोला ब्रेवरेज प्राइवेट लिमिटेड (एचसीसीबी) को गुंटूर जिले माकुरु संयंत्र में जल प्रबंधन के लिए बेहतरीन व्यवस्था करने के लिए नेशनल वाटर मिशन अवार्ड 2019 से नवाजा गया;

Update: 2019-09-27 17:16 GMT

नयी दिल्ली। रोजमर्रा के इस्तेमाल के खाद्य उत्पाद बनाने वाली हिंदुस्तान कोका कोला ब्रेवरेज प्राइवेट लिमिटेड (एचसीसीबी) को गुंटूर जिले माकुरु संयंत्र में जल प्रबंधन के लिए बेहतरीन व्यवस्था करने के लिए नेशनल वाटर मिशन अवार्ड 2019 से नवाजा गया है।

एचसीसीबी को यह पुरस्कार माकुरु संयंत्र में उद्योग कंपनी श्रेणी में जल उपयोग करने की क्षमता में 20 प्रतिशत की वृदि्ध हासिल करने पर दिया गया है।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार देर शाम एक कार्यक्रम में एचसीसीबी को यह पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया भी मौजूद थे।

पुरस्कार के लिए बनाई गई ज्यूरी और पैनल के सदस्यों ने संयंत्र के परिचालन में पानी का फिर से इस्तेमाल, पानी का कुशल उपयोग और पानी के इस्तेमाल में लगातार कमी आदि का मूल्यांकन कर एचसीसीबी का चयन किया। संयंत्र ने पिछले तीन वर्षों के दौरान जल के उपयोग में 22 प्रतिशत अधिक कुशलता से इस्तेमाल किया।
 

Full View

Tags:    

Similar News