सीएए लागू होने से गदगद हुए हिंदू शरणार्थी, पीएम मोदी का किया धन्यवाद

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लागू करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई;

Update: 2024-03-12 04:05 GMT

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लागू करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से पोर्टल भी तैयार किया गया है, जिसके जरिए नागरिकता पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

इस कानून को लागू होने की अधिसूचना जारी होते ही दिल्ली स्थित मजनू का टीला के हिंदू शरणार्थी बस्ती के प्रधान सुखनंद ने आईएएनएस के साथ खास बातचीत की।

सुखनंद ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हमें नागरिकता संशोधन कानून के लागू होने से बड़ी खुशी हुई है। हमारे सभी बच्चे, बड़े, बुजुर्ग, महिला को इस कानून के लागू होने से होली, दीवाली जैसे त्योहारों से भी बड़ी खुशी मिली है।

सुखनंद ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि 2011 में वह पाकिस्तान से भारत आए थे और आज जो तोहफा मोदी सरकार ने दिया है, उससे वह बड़े खुश हैं। यहां सभी नाच रहे हैं, गा रहे हैं, झूम रहे हैं।

सुखनंद ने आगे कहा कि सब कुछ बहुत बढ़िया हो रहा है। भारत माता की जय, नरेंद्र मोदी की जय, अमित शाह की जय, पूरे भारत में रहने वाले भाई जितने हैं, उनको राम-राम, जय श्री राम, जय हिंद, जय भारत।

सुखनंद ने इस कानून के विरोध कर रहे लोगों को लेकर कहा कि इसका विरोध हो रहा है तो होने दो, उससे कुछ नहीं होने वाला है।

Full View

Tags:    

Similar News