फिल्म पठान के खिलाफ हिंदू रक्षा सेना ने खोला मोर्चा

शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण व डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद पर मुकदमा दर्ज करने के दी गई तहरीर

Update: 2022-12-21 05:21 GMT

ग्रेटर नोएडा। फिल्म अभिनेता शाहरूख खान व अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म पठान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस फिल्म के माध्यम से सनातन हिंदू धर्म को अपमानित करने का गंभीर आरोप है।

पठान फिल्म को बैन करने की मांग को लेकर मोर्चा खोल चुके हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरि मंगलवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे और यहां बीटा-टू कोतवाली में शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण व डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद पर केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।

इससे पूर्व स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब प्रेसवार्ता कर कहा कि पठान फिल्म के नायक शाहरूख खान व नायिका दीपिका पादुकोण ने अश्लीलता, गंदे फूहड़ तथा हिंदुओं को अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए तथा नायिका द्वारा भगवा रंग की अति छोटी अभद्र अश्लील ड्रेस पहनकर नग्नता तथा अश्लीलता का नंगा नाच करते हुए भगवा रंग को बेशर्म बताते हुए सनातन धर्म की आस्था के प्रतीकों पर भद्दी टिप्पणी करने का काम किया है।

फिल्म के माध्यम से सनातन धर्म को अपमानित तथा घृणास्पद आघात पहुंचाने का काम किया है। शाहरूख खान का राष्ट्रद्रोही करार दिया है। स्वामी प्रबोधानंद गिरि का कहना है कि इससे समस्त सनातन धर्म की भावनाओं को आघात पहुंचा है।

हिंदू धर्म का अपमान देश में घृणा फैलाने दंगा कराने तथा देश में गृह युद्ध कराने का अंतरराष्ट्रीय षडयंत्र के तहत यह कार्य किया जा रहा है। हिंदू रक्षा सेना की मांग है कि पठान फिल्म के नायक शाहरुख खान, नायिका दीपिका पादुकोण व फिल्म निर्माता सिद्धार्थ आनंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए एवं फिल्म का प्रसारण रोका जाए। इस मौके पर साध्वी ममता, संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी राजेशानंद योगेर आदि मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News