हिन्दू को कार्ड कहना गलत: योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने आज इस बात को खारिज कर दिया कि गुजरात में सत्तारूढ भाजपा दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के लिए ‘हिन्दू कार्ड’ खेल रही है।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-14 16:51 GMT
भुज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा फायरब्रांड भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ने आज इस बात को खारिज कर दिया कि गुजरात में सत्तारूढ भाजपा दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के लिए ‘हिन्दू कार्ड’ खेल रही है।
कल से गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे योगी ने आज यहां स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हिन्दू को कार्ड कहना गलत है।
उन्होंने कहा, ‘हिन्दू कोई कार्ड नहीं है यह तो एक संस्कृति है। यह इस देश का प्राण है जिसके बिना शरीर की कल्पना नहीं की जा सकती।
’ योगी ने कहा कि भाजपा प्रत्येक नागरिक के सुरक्षा और विकास की चिंता करती है।राष्ट्रवाद और विकास हमारी विचारधारा के दो पहिये हैं।