हिंदी सम्मेलन मॉरीशस में अटल जी को दी गई श्रद्धांजलि

 यहां आयोजित 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन में आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई;

Update: 2018-08-18 16:41 GMT

पोर्ट लुईस।  यहां आयोजित 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन में आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा, "अटलजी के निधन पर विश्व हिंदी सम्मेलन मॉरिशस में श्रद्धांजलि सभा। देश-विदेश से आए हिंदी जगत से जुड़े कई लोगों ने हमारे पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।"

अटलजी के निधन पर विश्व हिंदी सम्मेलन मॉरिशस में श्रद्धांजलि सभा। देश विदेश से आये हिंदी जगत से जुड़े हुए कई लोगों ने हमारे पूर्व प्रधानमंत्री के दिवंगत होने पर शोक व्यक्त किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। pic.twitter.com/WDrMDAYfll

— Raveesh Kumar (@MEAIndia) August 18, 2018


 

सम्मेलन का उद्घाटना मॉरीशस के प्रधानमंत्री पी. जगन्नाथ ने किया। इस मौके पर जगन्नाथ और भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 'सम्मेलन स्मारिका' का लोकार्पण किया।

"सम्मेलन के बहाने आज समूचे हिंदी विश्व के प्रतिनिधि अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए इस सभागार में उपस्थित हैं"। विदेश मंत्री @SushmaSwaraj का सम्मेलन प्रस्तावना का पूरा भाषण देखें https://t.co/6ygsNgl8zm pic.twitter.com/CbihFq7jKL

— Raveesh Kumar (@MEAIndia) August 18, 2018


 

11वाँ विश्व हिंदी सम्मेलन 18-20 अगस्त तक मॉरिशस में आयोजित किया जा रहा है. इस बार के सम्मलेन का विषय है 'हिंदी विश्‍व और भारतीय संस्‍कृति'. अभूतपूर्व उत्साह! पंजीकरण की समाप्ति पर 1422 प्रतिभागियों द्वारा वेबसाइट के माध्यम से उपस्थिति दर्शायी गयी | pic.twitter.com/i7b55do3Np

— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 2, 2018


 

कुमार ने कहा है कि इस मौके पर स्वराज ने 'राजभाषा भारती' पत्रिका विशेषांक का भी लोकार्पण किया। यह पत्रिका गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा प्रकाशित की जाती है।

और ऐसे शुरू हुआ 11वाँ विश्व हिंदी सम्मेलन! पूर्व प्रधानमंत्री और हिंदी प्रेमी श्री अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि! दो मिनट का मौन और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना। pic.twitter.com/zGvTKLSDGw

— Raveesh Kumar (@MEAIndia) August 18, 2018


 

उल्लेखनीय है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त को एम्स में निधन हो गया था। वह लंबे समय से बीमार थे।

Full View

Tags:    

Similar News