हिंदी रचना प्रतियोगिता: बदलाव पर लिखने वाले विजेताओं को पुरस्कृत करेगी दिल्ली सरकार

दिल्ली के सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों की रचनात्मकता के विकास और शिक्षकों की लेखन क्षमता को संरक्षित करने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार एक अलग तरह की योजना पर काम कर रही है;

Update: 2017-10-17 01:36 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों की रचनात्मकता के विकास और शिक्षकों की लेखन क्षमता को संरक्षित करने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार एक अलग तरह की योजना पर काम कर रही है। इसके तहत दिल्ली सरकार की हिंदी अकादमी की तरफ से एक हिंदी रचना प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कक्षा 6ठी से आठवीं तक के बच्चों के लेखन के लिए एक विषय-'मेरा विद्यालय मेरी शिक्षा’रखा गया है। इस पर उन्हें कहानियां व कविताएं लिखनी हैं।

इसी तरह कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विषय 'हमारे विद्यालय और शिक्षा का बदलता स्वरूप’है। इस विषय पर बच्चे कहानी, कविता और नाटक तीनों लिख सकते हैं। वहीं शिक्षकों के लिए भी एक विषय सरकारी विद्यालयों में आ रहे बदलाव और शिक्षा की बढ़ती गुणवत्ता तय किया गया है।

इस पर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक कहानी, कविता और नाटक जैसी विधाओं में अपनी लेखन क्षमता और रचनात्मकता का प्रदर्शन कर सकेंगे। इस प्रतियोगिता के बाद चयनित विद्यार्थियों और शिक्षकों को दिल्ली सरकार की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा। ये पुरस्कार मंडल स्तर पर और राज्य स्तर पर दिये जाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News