चुनाव आयोग के फैसले पर सीएम जयराम ठाकुर का बयान, पढ़े पूरी खबर

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान हो गया है। चुनाव आयोग के प्रमुख राजीव कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होगा।

Update: 2022-10-14 17:58 GMT

Himanchal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान हो गया है। चुनाव आयोग के प्रमुख राजीव कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होगा। आठ दिसंबर को नतीजे आएंगे।


चुनाव आयोग के फैसले पर हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम जयराम ठाकुर ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा की हम चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते है। उन्होंने ने कहा की हम चुनाव आयोग के फैसले का समर्थन करते है और चुनाव आयोग द्वारा तय की चुनाव की तारीख का स्वागत करते है।


हिमांचल सीएम ने देशबंधु को बताया की प्रदेश में चुनाव की प्रक्रिया चालू हो चुकी है। उन्होंने कहा की पुरे प्रदेश में चुनाव आयोग द्वारा तय की गई तारीख को देखते हुए हिमांचल में आचार्य संहिता लागु हो चूका है।


जयराम ठाकुर ने कहा की हम चुनावी प्रक्रिया में पूरी तरह सहयोग करेंगे। पुरे प्रदेश में जॉर्डन अभियान देखने को मिलेगा और निश्चित तौर पर जीत बीजेपी की होगी।
सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा की वर्तमान में कांग्रेस का हाल-बेहाल है पुरे देश में कांग्रेस ख़राब दौर से गुजर रही है। कांग्रेस पार्टी को हिमांचल प्रदेश में हार का मुँह देखना पड़ेगा।


गौरतलब है की हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान हो गया है। चुनाव आयोग के प्रमुख राजीव कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होगा। आठ दिसंबर को नतीजे आएंगे। प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। हिमाचल प्रदेश में 55 लाख वोटर हैं। इनमें 27 लाख 80 हजार पुरुष और 27 लाख 27 हजार महिलाएं हिस्सा लेंगी।


हिमाचल प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में जयराम ठाकुर को उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला था। उन्होंने खुद की विधानसभा सीट पर ही 11254 मतों से जीत दर्ज की. वही मंडी के अंतर्गत आने वाली 10 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 9 में जीत दर्ज की थी।

Tags:    

Similar News