हिमाचल के वोटरों को 9 नवंबर को छुट्टी की घोषणा
पंजाब सरकार ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये नौ नवंबर काे मतदान के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी मतदाताओं को अवकाश देने की घोषणा की है;
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये नौ नवंबर काे मतदान के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी मतदाताओं को अवकाश देने की घोषणा की है।
ये कर्मचारी पंजाब के कार्यालयों, निगमों, बोर्डों या शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त राज्य में स्थापित औद्योगिक संस्थानों में काम कर रहे वो कर्मचारी जो हिमाचल प्रदेश में मतदाता हैं, भी सेक्शन 135बी(1) आर.पी एक्ट 1651 के अधीन इस दिन वेतन सहित छुट्टी के योग्य होंगे।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि इस बारे में निर्देश जारी कर दिये गए हैं। पंजाब के कार्यालयों, निगमों, बोर्डों तथा शैक्षणिक संस्थानों में नौकरी कर रहे हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं द्वारा समर्थ अधिकारी को अपना वोटर कार्ड प्रस्तुत करने पर विशेष छुट्टी दी जाएगी।