हिमाचल प्रदेश: अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 12 लोगों की मौत

 हिमाचल प्रदेश में कुल्लू और मंडी जिले में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गयी;

Update: 2017-12-11 17:44 GMT

शिमला।  हिमाचल प्रदेश में कुल्लू और मंडी जिले में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गयी।

कुल्लू जिला पुलिस अधीक्षक साहिनी अग्निहोत्री ने बताया कि कल रात सतलज नदी के किनारे निरमांड मार्ग पर भूस्खलन हो जाने से एक कार जमीन में धंस गयी जिससे कार में सवार छह लोग जीवित ही दफन हो गये। सुबह घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सेना के जवानों की मदद से शवों को बाहर निकाला।

एक अन्य घटना में बंजार उपमंडल में एक स्कूली वैन के गहरी खाई में गिर जाने से एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंडी जिले में सुरेंद्र नगर के कांगो इलाके में एक टैम्पो के सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गयी।
टैम्पो में 15 पर्यटक सवार थे।

हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। नौ घायलों को सुरेंद्र नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News