हिमाचल प्रदेश : कार खड्ड में गिरी, दो लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में सोलन-राजगढ़ मार्ग पर आज एक कार गहरे खड्ड में गिरने के कारण दो लोगों की मृत्यु;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-08 16:31 GMT
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में सोलन-राजगढ़ मार्ग पर आज एक कार गहरे खड्ड में गिरने के कारण दो लोगों की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने कहा कि हादसा आंबड कोठी गांव के पास हुई। मृतकों की शिनाख्त सिरमौर जिले के राजगढ़ नगर के निवासियों निवासियों भूपेंदर (26) और रविंदर (35) के रूप में की गई है।
पुलिस के मूताबित दुर्घटना की वजह संभवत: तीखे मोड़ पर कार का संतुलन बिगड़ जाना था जिससे कार 800 फीट गहरे खड्ड में जा गिरी।