हिमाचल प्रदेश: चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए

हिमाचल प्रदेश के चंबा क्षेत्र में बुधवार को भूकंप के दो हल्के झटके महसूस किए गए;

Update: 2017-08-16 11:39 GMT

शिमला। हिमाचल प्रदेश के चंबा क्षेत्र में बुधवार को भूकंप के दो हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया, "सुबह 8.33 बजे और 8.56 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.5 और 4.1 तीव्रता के दो झटके आए।"

उन्होंने कहा कि भूकंप का केंद्र जम्मू एवं कश्मीर की सीमा से लगे चंबा क्षेत्र में रहा। इसमें किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। चंबा में 19 मई से लगातार तीन दिन भूकंप के छह हल्के झटके यानी हर दिन दो झटके महसूस किए गए थे। 14 जून और 19 जुलाई को भी हल्के झटके आए थे। हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा घाटी में 1905 में भीषण भूकंप आया था, जिसमें 20,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
 

Tags:    

Similar News