उप्र : अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की कर्वी कोतवाली पुलिस ने बुधवार को बनकट गांव के एक युवक को अवैध तमंचा और कुछ जीवित कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया;
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की कर्वी कोतवाली पुलिस ने बुधवार को बनकट गांव के एक युवक को अवैध तमंचा और कुछ जीवित कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बुधवार की शाम करीब पांच बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सोशल मीडिया सेल की ओर से अपने फेसबुक अकाउंट में पोस्ट की सूचना में कहा गया है कि "पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में उपनिरीक्षक गणेश कुमार गुप्ता तथा उनकी टीम ने राजापुर रोड़ कर्वी से अभियुक्त रामजी पटेल पुत्र हरीप्रसाद निवासी बनकट थाना कोतवाली कर्वी को एक अदद तमंचा 315 बोर, दो अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।"
अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी मुकदमा अपराध संख्या-507/18, धारा-3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के मीडिया सेल ने अपनी पोस्ट में यह नहीं बताया कि अवैध तमंचे के साथ युवक कहां जा रहा था और उसका मकसद क्या था?