हिमाचल प्रदेश  : चांजू नाले में बाइक गिरी, दो व्यक्ति लापता

हिमाचल प्रदेश में चंबा जिला के पुलिस थाना नकरोड़ के तहत चांजू नाले में मोटर साइकिल गिरने से दो लोग लापता बताए गए;

Update: 2020-02-14 17:21 GMT

शिमला । हिमाचल प्रदेश में चंबा जिला के पुलिस थाना नकरोड़ के तहत चांजू नाले में मोटर साइकिल गिरने से दो लोग लापता बताए गए हैं।

पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने आज यहां बताया कि चुराह के चांजू नाला में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गई । पानी का बहाव ज्यादा होने कारण दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना नकरोड़ की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है और तलाश शुरू कर दी है ।

बताया जा रहा है कि एक बाइक चांजू से नकरोड़ की ओर आ रही थी। चांजू नाले की समीप पहुंचते ही बाइक स्किड हो गई और बाइक समेत दोनों लोग नाले में गिर गए। पुलिस ने बाइक सवारों की पहचान रिंकू और मोती राम के रूप में की है। चंबा पुलिस अधीक्षक डाॅ मोनिका ने इसकी पुष्टि की है।


Full View

Tags:    

Similar News