हिमाचल चुनाव: शुरुआती 2 घंटों में 13.72 प्रतिशत मतदान

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सुबह दस बजे तक 13.72 प्रतिशत मतदान हुआ, राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती दो घंटों में 13.72 प्रतिशत मतदान हुआ।;

Update: 2017-11-09 12:09 GMT

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सुबह दस बजे तक 13.72 प्रतिशत मतदान हुआ, राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती दो घंटों में 13.72 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने कहा कि ठंड और कोहरे के बावजूद मतदान केंद्रों पर मतदाओं की लाइन लगी है। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिले के कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में मामूली गड़बड़ी आयी जिसे ठीक कर लिया गया तथा राज्य भर में मतदान सुचारू रूप से जारी है।

सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 68 सीटों पर सुबह आठ बजे से मतदान चल रहा है। चुनाव के लिए 7525 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां 50 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए 983 मतदान केंद्रो को अतिसंवेदनशील और 399 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इस चुनाव में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के साथ 11 हजार 50 वीवीपैट का भी पहली बार इस्तेमाल हो रहा है। 
 

Tags:    

Similar News