हिमाचल चुनाव : 18 करोड़ रुपये की अवैध शराब, नकदी और जेवरात जब्त

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचरण लागू होने के बाद से पुलिस और आबकारी एवं खनन विभागों ने 18 करोड़ रुपये की अवैध शराब, नकदी और आभूषण जब्त किए हैं;

Update: 2022-10-31 23:43 GMT

शिमला। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचरण लागू होने के बाद से पुलिस और आबकारी एवं खनन विभागों ने 18 करोड़ रुपये की अवैध शराब, नकदी और आभूषण जब्त किए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। चुनाव विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 31,80,800 रुपये नकद और 6,16,832 रुपये मूल्य की 2,109 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है।

इसके अलावा, पुलिस ने 9,29,950 रुपये की चरस और हेरोइन जब्त की।

प्रवक्ता ने बताया कि आयकर विभाग द्वारा निरीक्षण के दौरान 16,00,000 रुपये नकद और 1,56,345 रुपये मूल्य का सोना भी जब्त किया गया है। आबकारी विभाग ने 12,05,605 रुपये मूल्य की 2,046.175 लीटर अवैध शराब भी जब्त की।

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से खनन विभाग द्वारा अवैध खनन के कुल 148 मामलों में 5,80,600 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस ने अब तक खनन अधिनियम के तहत 342 मामलों में 19,34,600 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया है।

प्रवक्ता ने बताया कि अब तक विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 18,00,27,608 रुपये की अवैध शराब, नकदी, नशीला पदार्थ आदि जब्त किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News