पेट्रोल,डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि जन विरोधी: प्रेमचंद्र मिश्रा

कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने आये दिन पेट्रोल,डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि को जन विरोधी करार देते हुए कहा कि इस वजह से मंहगाई चरम पर है

Update: 2021-02-15 18:05 GMT

पटना। कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने आये दिन पेट्रोल,डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि को जन विरोधी करार देते हुए कहा कि इस वजह से मंहगाई चरम पर है और आमजनों, गरीबों-किसानों-मजदूरों तथा ट्रांसपोर्टरों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

मिश्रा ने सोमवार को यहां कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद पेट्रोल,डीजल,रसोइ गैस की कीमतों में लागातार हो रही वृद्धि केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है । इससे आम जनता पर जहां बोझ बढ़ता जा रहा है, वहीं सरकारी खजाने को भरा जा रहा है और तेल कंपनियों को बेशुमार लाभ प्राप्त हो रहा है।

कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार तथा बिहार सरकार पर आरोप लगाया कि उसके एक्साइज ड्यूटी और वैट के कारण आमजनता को पेट्रोल 45 रुपये तथा डीजल 43.50 रुपये प्रतिलीटर मंहगा खरीदना पड़ रहा है। उन्होंने कि कांग्रेस सरकार के समय 2014 मई में कच्चे तेल का भाव 116 डॉलर प्रति बैरेल था और पेट्रोल 74 रुपये तथा डीजल 57 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था उस तुलना में आज कच्चे तेल की कीमत आधी से भी कम होने के बावजूद पेट्रोल 91.12 पैसे तथा डीजल 84.57 रुपये प्रति लीटर क्यों बिक रहा है यह भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की सरकार को बताना चाहिए।

Tags:    

Similar News