उच्च न्यायालय: वकील की हत्या मामले में पत्नी गिरफ्तार

विधान नगर पुलिस आयुक्त ने कहा कि विधान नगर पुलिस ने उससे करीब आठ घंटे तक पूछताछ की जिसके बाद उसने पति की हत्या में शामिल होने की बात कबूल की;

Update: 2018-12-02 17:56 GMT

कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक वकील की हत्या के मामले में उसी की पत्नी को गिरफ्तार किया है। शहर के पूर्वी इलाके में स्थित न्यू टाउन फ्लैट में रहने वाले वकील का शव छह दिन पूर्व उनके फ्लैट में मिला था। 

विधान नगर पुलिस आयुक्त ज्ञानवंत सिंह ने बताया कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के वकील रजत डे(35) की हत्या के मामले में उनकी पत्नी अनिंदिता पाल डे को शनिवार देर रात गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि विधान नगर पुलिस ने उससे करीब आठ घंटे तक पूछताछ की जिसके बाद उसने पति की हत्या में शामिल होने की बात कबूल की। 

पुलिस आयुक्त ने बताया कि आरोपी लगातार विरोधाभासी बयान दे रही थी और बार-बार पूछने के बाद उसने 25 नवंबर की रात न्यू टाउन फ्लैट में पति की हत्या में शामिल होने की बात कबूल कर ली। 

सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच संबंध अच्छे नहीं थे। रजत ने 25 नवंबर की रात फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही और उसने जब गले में कपड़ा लपेट लिया तो पत्नी ने मोबाइल चार्जर का तार लपेटकर उनकी हत्या कर दी। 

Full View

Tags:    

Similar News