वार्षिक निरीक्षण में पहुंचे हाई कोर्ट के जस्टिस एवं रजिस्ट्रार
आगंतुक जस्टिस एम.एम. श्रीवास्तव व रजिस्ट्रार दीपक तिवारी से मुलाकात कर अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने चर्चा करते कार्यक्रम के बारे में विस्तार से उन्हे अवगत करवाया;
बेमेतरा। जिला न्यायालय के वार्षिक निरीक्षण में पहुंचे हाई कोर्ट के जस्टिस एम.एम. श्रीवास्तव एवं रजिस्ट्रार दीपक तिवारी का जिला एवं सत्र न्यायाधीष ए.के. सिंघल, कुटूम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीष अनीता डहरिया, अपर सत्र न्यायाधीष ममता पटेल, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी जितेन्द्र ठाकुर व अन्य न्यायाधीषगण के साथ जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रणीष चैबे स्वागत् किया तथा उन्हे गार्ड ऑफ आनर की स्थानीय विश्राम गृह में सलामी दी गई।
आगंतुक जस्टिस एम.एम. श्रीवास्तव व रजिस्ट्रार दीपक तिवारी से मुलाकात कर अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने चर्चा करते कार्यक्रम के बारे में विस्तार से उन्हे अवगत करवाया। तत्पश्चात अधिवक्ता कक्ष में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
जहां अधिवक्ता संघ के सरंक्षक एस.आर. दास, मोहितराम वर्मा, चुरावन सिह वर्मा, परषराम देवांगन, रामखिलावन साहू, लक्ष्मीकांत तिवारी, रामानुज शर्मा, दिनेष तिवारी, नारद साहू, बलराम साहू, लालबहादुर शर्मा, मनोज नामदेव एवं अन्य अधिवक्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत् किया।
सम्मान समारोह में उपस्थित जस्टिस एम.एम. श्रीवास्तव ने बार व बेंच के संबंध में अपने संसमरण सुनाते हुये 10 वर्ष पुराने मामलों को निराकृत करने के लिए न्यायाधीषगण एवं अधिवक्ताओं को बधाई देते उन्होने कहा कि इसी तरह 5 वर्ष से अधिक वालों प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने को कहा। उन्होने नये भवन के भूमि पूजन तथा उपभोक्ता फोरम प्रारंभ करने हेतु शीघ्र पहल करने की बात कही।
अधिवक्ता डिकेन्द्र देवांगन एवं मनीष दीक्षित ने जस्टिस श्रीवास्तव को शाल व श्रीफल भेंट कर स्वागत् किया और अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रणीष चैबे ने रजिस्ट्रार दीपक तिवारी को मेमोन्टो स्मृति चिन्ह भेंट किया। वहीं अधिवक्ता नेरष तिवारी ने जस्टिस श्रीवास्तव के जीवन पर प्रकाष डाला तथा वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष चैबे ने बार व बेंच के बारे में अपना विचार व्यक्त करते कहा कि जस्टिस श्रीवास्तव अधिवक्ताओं के बीच से ही गये हुये हैं इसलिए अधिवक्ताओं की समस्याओं से भली भांति अवगत हैं।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रणीष चैबे ने बार से संबंधित समस्याओं के बारे में प्रकाष डालते हुये बेमेतरा में प्रस्तावित नई सिविल कोर्ट भवन की भूमि पूजन शीघ्र कराये जाने के साथ ही उपभोक्ता फोरम, लेबर कोर्ट शीघ्रातिषीघ्र प्रारंभ किये जाने को आवष्यक बताया। इस दौरान अधिवक्ता संघ के नये सदस्य प्रदीप शर्मा, व राहुल साहू का स्वागत् किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता विनय किषोर सिंह एवं आभार प्रदर्षन अधिवक्ता शरद तिवारी के द्वारा किया गया।