जयपुर, राजस्थान की पश्चिमी सीमा पर हाई अलर्ट

जम्मू एवं कश्मीर पर ताजा घटनाक्रम के बाद खुफिया जानकारी में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस के दौरान माहौल खराब करने के लिए कुछ हथियारबंद आतंकी जयपुर सीमा के रास्ते भारत में घुसपैठ कर सकते हैं;

Update: 2019-08-09 20:01 GMT

जयपुर। जम्मू एवं कश्मीर पर ताजा घटनाक्रम के बाद खुफिया जानकारी में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस के दौरान माहौल खराब करने के लिए कुछ हथियारबंद आतंकी जयपुर सीमा के रास्ते भारत में घुसपैठ कर सकते हैं।

सभी थाना प्रभारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और रेलवे स्टेशनों, हवाईअड्डों, बस स्टॉप, पर्यटक केंद्रों और धर्मस्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक, "अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों से मिली गुप्त जानकारी के बाद स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को ध्यान में रखकर सुरक्षा बढ़ाई गई है।"

उन्होंने बताया, "आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। बाहर से आने वाली सभी बसों की पूरी जांच की जा रही है।"

पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किसी भी दुस्साहसपूर्ण प्रयास को लेकर राजस्थान की पश्चिमी सीमा पर भी हाई अलर्ट है। 

पश्चिमी क्षेत्र में सीमा के पास स्थित एयरबेस पर लड़ाकू विमानों ने अपने प्रशिक्षण सत्र को तेज कर दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News