गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जिले में हाई एलर्ट

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है;

Update: 2018-01-25 14:02 GMT

गाजियाबाद।  गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस जिले की प्रत्येक गतिविधि पर नजर जमाए हुए है। बुधवार को एसएसपी हरिनारायण सिंह के आदेश पर जिले भर में सुरक्षा को लेकर सघन चेकिंग अभियान की शुरुआत की गई।

इसके तहत रेलवे स्टेशनोंए बस अड्डों, मॉल्स, मल्टीप्लेक्टस, बार्डर क्षेत्रए मिली जुली आबादी वाले क्षेत्रों समेत भीड़भाड़ वाले इलाकों में अभियान चलाकर चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान लावारिस वस्तुओं व संदिग्ध लोगों की तलाश की गई। एसएसपी हरिनारायण ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जिले के सभी अधिकारियों, खूफिया विभाग व थाना स्तर पर चैकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। यह अभियान बुधवार से शुरू होकर शुक्रवार तक जारी रहेगा। शहर क्षेत्र में एसपी सिटी आकाश तोमर व देहात क्षेत्र में एसपी देहात अरोवद कुमार मौर्य के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है।

बुधवार को पुलिस ने पूरे जिले में मॉल्स, होटलों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों समेत अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस की टीमों ने होटलों में जाकर वहां रहने वालों की जांच की। इसके साथ ही वाहनों की चेोकग कर संदिग्धों की तलाश की गई। मिली जुली आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस व खूफिया विभाग के सदस्यों ने हाल ही में आकर रुके लोगों की तलाश की। बार्डर क्षेत्रों में चेोकग के लिए दिल्ली पुलिस की मदद भी ली जा रही है।

आज से बार्डर कर दिए जाएंगे सील

दिल्ली में लालकिले पर गणतंत्र दिवस के मद्देनजर होने वाली परेड के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से बृहस्पतिवार रात 12 बजे से जिले के सभी बार्डर सील कर दिए जाएंगे। 

इस दौरान किसी भी भारी वाहन को दिल्ली सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा जबकि छोटे वाहनों को सघन चेोकग के बाद प्रवेश दिया जाएगा। यातायात निरीक्षक रमेश तिवारी ने बताया कि यह प्लान परेड समाप्ति तक लागू रहेगा। इस दौरान यूपी गेट, महाराजपुर बार्डर, सीमा बार्डर, भौपुरा बार्डर व लोनी बार्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

साइबर कैफों व पीसीओ पर खुफिया निगाह

सुरक्षा के लिहाज से खुफिया विभाग जिले के पीसीओ व साइबर कैफे पर निगाह बनाए हुए हैं। पुलिस ने जिले के सभी पीसीओ व साइबर कैफे संचालकों को निर्देश जारी किए हैं कि वह हर आने वाले व्यक्ति का पहचान पत्र लेंगे और उनके नाम पते अपने रजिस्टर में दर्ज करेंगे।

इस रजिस्टर की समय-समय पर जांच की जाएगी। इसके साथ ही होटल व लॉज में रुकने वालों की भी पूरी जानकारी एकत्र करने के लिए होटल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं।


Full View

Tags:    

Similar News