छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2018:10वीं ,12वीं के नतीजे घोषित,लड़कियों ने मारी बाजी
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजी बोर्ड) का दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम एकसाथ घोषित कर दिये ;
रायपुर । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजी बोर्ड) का दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम एकसाथ घोषित कर दिये है । माशिमं के सभागार में स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप परिणामों की घोषणा करे है ।
10वीं परीक्षा के टॉपर
-10वीं में यज्ञेश चौहान 98.33 फीसदी नंबर के साथ टॉप किया है ।
-10वीं मेरिट लिस्ट में 98 फीसदी नंबर के साथ मानसी मिश्रा दूसरे नंबर पर
12वीं परीक्षा के टॉपर
-शिवकुमार पांडेय ने 12वीं में किया टॉप, उन्होंने 98.40 फीसदी अंक प्राप्त किए।
सीजी बोर्ड में इस बार10वीं में 68.4 फीसदी, 12वीं में 77 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए है और 10वीं और 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी
आपको बता दें कि इस साल 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 5 मार्च से 28 मार्च तक और 12वीं कक्षा की परीक्षा 7 मार्च से 2 अप्रैल तक हुई थी। इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल तीन लाख 96 हजार 284 और 12वीं में दो लाख 72 हजार 828 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।
छात्र 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट छत्तीसगढ़ स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।