हेनरी कैविल 'मिशन : इम्पॉसिबल 6' में नकारात्मक भूमिका निभाते नजर आएंगे
अभिनेता हेनरी कैविल फिल्म 'मिशन : इम्पॉसिबल 6' में नकारात्मक भूमिका निभाते नजर आएंगे। उनका कहना है कि यह भूमिका निभाना मजेदार रहा;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-24 15:06 GMT
पेरिस। अभिनेता हेनरी कैविल फिल्म 'मिशन : इम्पॉसिबल 6' में नकारात्मक भूमिका निभाते नजर आएंगे। उनका कहना है कि यह भूमिका निभाना मजेदार रहा।
कैविल ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह जोखिम भरा है। मेरे लिए यह एक सुनहरा अवसर था।"
उन्होंने कहा, "मैं जो भी किरदार निभाता हूं, उसमें अपना 100 फीसदी लगा देता हूं और करने के लिहाज से यह कुछ नया और रोचक था।"