हूल क्रांति की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही हेमंत सरकार : दीपक प्रकाश

भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार हूल क्रांति की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है;

Update: 2023-06-30 23:06 GMT

रांची। भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार हूल क्रांति की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है।

श्री प्रकाश ने आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हूल दिवस के अवसर पर वीर शहीद सिदो कान्हो ,चांद भैरव के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि झारखंड के वीर सपूतों ने अपनी अस्मिता ,सांस्कृतिक पहचान को बचाने , अपनी जमीन की रक्षा केलिए शोषण और अत्याचार के खिलाफ अपनी शहादत दी थी।

उन्होंने कहा कि आज झारखंड जमीन खान खनिज के लूट की भूमि बन गई है। गरीबों की जमीन सरकार के संरक्षण में दलाल ,बिचौलिए लूट रहे हैं।

श्री प्रकाश ने कहा कि राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठिए केवल संथाल परगना की धरती की डेमोग्राफी ही नही बदल रहे जनजाति समाज की बहन बेटियों की इज्जत से खेल रहे,उनकी हत्याएं कर रहे और राज्य सरकार मौन बैठी है।लव जिहाद के नाम पर नाबालिग बच्चियों को धर्म संस्कृति परंपरा से काटने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार अमर शहीद सिदो कान्हो के वंशज रामेश्वर मुर्मू को भी सुरक्षा नही दे सकी।अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी।

Full View

Tags:    

Similar News