बांके बिहारी का आर्शीवाद लेकर हेमा मालिनी ने भरा पर्चा
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल एवं मथुरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद हेमा मालिनी ने नामांकन किया
मथुरा। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल एवं मथुरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद हेमा मालिनी ने आज वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर के दर्शन करने के बाद लोकसभा चुनाव के लिये अपना नामाकंन दाखिल किया।
दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिये हेमा मालिनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बांके बिहारी की पूजा-अर्चना की। सिने तारिका दोपहर करीब 12 :30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचीं और जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र को नामाकंन पत्र सौंपा।
इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर जुटे भाजपा समर्थकों ने मोदी जिंदाबाद के नारे लगाये। श्रीमती हेमा मालिनी के साथ भाजपा के विधायक पूरन प्रकाश और जिलाध्यक्ष नगेंद्र सिकरवार समेत कई समर्थक मौजूद थे।
इससे पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिने तारिका राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बांकेबिहारी मंदिर पहुंचीं। जहां पुजारी ने वैदिक रीतरिवाज से पूजा करायी। मुख्यमंत्री के मंदिर पहुंचने के कारण आम दर्शनार्थियों के लिये दर्शन कुछ देर तक बाधित रहा।