बंधक मजदूर परिवार को मिली शासन से सहायता

जनपद पंचायत डभरा क्षेत्र के ग्राम धोबनीपाली के बंधक श्रमिकों को 30 मई को बंधक श्रमिक से मुक्त होने पर पुर्नवास नीति के तहत पति पत्नी को 40-40 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया....;

Update: 2017-06-01 16:00 GMT

डभरा।  जनपद पंचायत डभरा क्षेत्र के ग्राम धोबनीपाली के बंधक श्रमिकों को 30 मई को बंधक श्रमिक से मुक्त होने पर पुर्नवास नीति के तहत पति पत्नी को 40-40 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। ग्राम धोबनीपाली से बाहरी प्रदेश पंजाब के व्यास में इंर्ट भठ्ठा में कार्य करने अनुजराम वारे व पत्नी दीपमाला वारे सहित गए थे।

वहां ईट भठ्ठो में बंधक मजदूर के तरह कार्य कर रहे थे,जिसे प्रशासन द्वारा परिवार को ठेकेदार की चंगुल से छुड़ाकर घर लाया था अब शासन के मंशानुरूप बंधक श्रमिक पुर्नवास नीति के तहत आज 30 मई को जनपद पंचायत में बंधक मुक्त परिवार अनुजराम वारे को 40 हजार एवं दीपमाला वारे को 40 हजार रूपये को चेक प्रदान किया गया है।

इस अवसर पर सीईओ नितेश कुमार उपाध्याय एवं मनोज पटेल विधायक प्रतिनिधि व करारोपण अधिकारी रोहित नायक व सरपंच पवन अग्रवाल उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News