अफगानिस्तान :सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त,पांच सैनिक घायल

अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत कंधार में रविवार देर रात सेना का एक हेलिकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण कम से कम पांच सैनिक घायल हो गये;

Update: 2018-12-10 12:37 GMT

कंधार । अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत कंधार में रविवार देर रात सेना का एक हेलिकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण कम से कम पांच सैनिक घायल हो गये।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि दमान जिले में कंधार हवाई हवाई अड्डे पर अफगान वायुसेना के हेलिकाॅप्टर ने उड़ान भरी थी और इसी दौरान यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने घटना के पीछे किसी आतंकवादी गतिविधि की आशंका से इंकार किया और कहा कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण हेलिकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

Full View

Tags:    

Similar News