'शाजम! फ्यूरी ऑफ द गॉड्स' में विलेन का किरदार निभाएंगी हेलेन मिरेन

अभिनेत्री हेलेन मिरेन 2019 की फिल्म 'शाजम' की अगली कड़ी 'शाजम! फ्यूरी ऑफ द गॉड्स' में गॉड एटलस की खलनायिका बेटी हेस्परा के रूप में दिखेंगी;

Update: 2021-03-25 14:46 GMT

लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री हेलेन मिरेन 2019 की फिल्म 'शाजम' की अगली कड़ी 'शाजम! फ्यूरी ऑफ द गॉड्स' में गॉड एटलस की खलनायिका बेटी हेस्परा के रूप में दिखेंगी। 

फिल्म में पहले पार्ट के सारे किरदार मौजूद हैं, जिसमें एशर एंजल और जाचेरी लेवी भी हैं। एंजल ने टीनएजर बिली बैटसन और लेवी ने बिली के एडल्ट वर्जन की भूमिका निभाई है।

वैराएटी की रिपोर्ट के अनुसार, हेनरी गायडन की स्क्रिप्ट वाली फिल्म का निर्देशन डेविड एफ. सैंडबर्ग ने किया है।

'शाजम! फ्यूरी ऑफ द गॉड्स' जून 2023 में रिलीज होने वाली है।

Tags:    

Similar News