मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह परिसर में भारी सुरक्षा बल तैनात, इलाके में धारा 144 लागू
मथुरा के निवासी आज सुबह जब उठे तो उन्होंने अपने शहर को एक किले के रूप में देखा;
By : एजेंसी
Update: 2021-12-06 10:23 GMT
मथुरा। मथुरा के निवासी आज सुबह जब उठे तो उन्होंने अपने शहर को एक किले के रूप में देखा। खासतौर से कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों ने।
राज्य सरकार के आदेश पर स्थानीय प्रशासन ने कटरा केशव देव इलाके में तीन लेयर की सुरक्षा कर दी गई है। ये वही इलाका है जहां मथुरा शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर विवाद है। ये सुरक्षा इसलिए भी अभूतपूर्व है क्योंकि अयोध्या में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद के बावजूद मथुरा में कभी भी सद्भाव नहीं बिगड़ा।
लेकिन इस बार कुछ दक्षिणपंथी संगठनों की ओर से धमकी दी गई है कि वो मस्जिद के अंदर हिंदू रीति-रिवाज से पूजा करने जा रहे हैं। इसे देखते हुए आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।