कुपोषित बच्चों के पोषाहार वितरण में भारी धांधली

बाल विकास परियोजना रामचंद्रपुर दर्जनों कुपोषित बच्चे मिले वहीं रेडी टू ईट में अनियमितता को लेकर विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा भी विधानसभा में मामला उठाने के बाद भी विभाग के रवैये में सुधार नहीं हो रहा है;

Update: 2018-03-18 12:59 GMT

रामानुजगंज।  बाल विकास परियोजना रामचंद्रपुर दर्जनों कुपोषित बच्चे मिले वहीं रेडी टू ईट में अनियमितता को लेकर विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा भी विधानसभा में मामला उठाने के बाद भी विभाग के रवैये में सुधार नहीं हो रहा है।

दो माह पूर्व सेक्टर चाकी के अन्तर्गत शिवम् महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा रेडी टू ईट वितरण नहीं किए जाने की शिकायत 14 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ही चुमरा एवं भाला के सरपंच द्वारा उच्च अधिकारियों से की गई थी, जिसकी जांच आज तक नहीं हुई।

गौरतलब है कि विगत् आठ माह पूर्व सेक्टर चाकी में गुणवत्ताहीन रेडी टू ईट की सप्लाई पर कलेक्टर ने खुशी महिला स्वसहायता समूह का अनुबंध निरस्त कर दिया गया था जिसके बाद शिवम महिला स्वयं सहायता समूह को संचालन करने की जिम्मेदारी दी गई। जिसके द्वारा पहले चाकी सेक्टर के 21 आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट का संचालन किया जा रहा था, खुशी स्वयं सहायता समूह के निरस्त होने के बाद 17 आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन भी इसी समूह द्वारा किया जा रहा है।  

शिवम महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा रेडी टू ईट के संचालन में गड़बड़ी की लगातार शिकायत ग्रामीण एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा की जाती रही। दो माह पूर्व आंगनबाड़ियों में रेडी टू ईट के वितरण नहीं किए जाने की शिकायत 14 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं भाला व चुमरा सरपंच द्वारा भी उच्चाधिकारियों से की गई थी जिसका जांच दो माह बाद भी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।

गेहूं में कीड़े 

सेक्टर देवीगंज के अन्तर्गत प्रसाद महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा गुणवत्ताविहीन खाद्य सामग्री का मिश्रण किए जाने की शिकायत पर औषधि एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितेश मिश्रा द्वारा कुछ माह पूर्व छापा मारा गया था। गेहूं में कीड़े पाए गए थे जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

रेडी टू ईट 

त्रिसूली सेक्टर के अन्तर्गत कलेक्टर अवनीश शरण द्वारा भी कुछ माह पूर्व आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया था व घटिया रेडी टू ईट फूड पाये जाने पर सुपरवाईजर को निलंबित किया था।

Full View

Tags:    

Similar News