दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, मौसम बदला लेकिन सड़कों पर लग गया भारी ट्रैफिक जाम

दिल्‍ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह हुई भारी बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया

Update: 2022-07-12 10:34 GMT

नई दिल्ली। दिल्‍ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह हुई भारी बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज बारिश के आसार जताए थे और सुबह साढ़े आठ बजे के करीब बारिश शुरू हो गई। झमाझम बारिश होने की वजह से लोगों को उमस और गर्मी से भी राहत मिली है।

भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में हुए जलभराव की तस्वीरें देखने को मिलीं। तेज बारिश के कारण राष्‍ट्रीय राजधानी के कई इलाकों और सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो गया है। इस भीषण ट्रैफिक जाम के चलते दिल्ली की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जिसके कारण लाखों यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर जल-जमाव के चलते पूरे शहर में यातायात प्रभावित हुआ।

मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने कहा था कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली और एनसीआर में बारिश के आसार हैं।

दिल्ली के अलावा, इंदिरापुरम, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, चरखी दादरी, झज्जर, कोसाली, महेंद्रगढ़, नजीबाबाद, बिजनौर, अमरोहा में बारिश की संभावनाएं जताई गईं। इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली में तेज बारिश हुई थी। वहीं, नोएडा और गाजियाबाद में हल्की बारिश ने दस्तक दी।

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले महीने के अंत में मॉनसून ने एंट्री दी है, लेकिन उसके बाद से बारिश की गतिविधियां कम देखी गईं।

Full View

Tags:    

Similar News