दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, मौसम हुआ सुहाना
दिल्ली-एनसीआर में सुबह की शुरुआत हुई बारिश के साथ। बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहाना बना हुआ है;
By : देशबन्धु
Update: 2024-08-20 09:10 GMT
नईदिल्ली। नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में सुबह की शुरुआत हुई बारिश के साथ। बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहाना बना हुआ है। बारिश के साथ-साथ ठंडी हवाओं से भी मौसम में नर्मी आई है।
इसके साथ ही कई इलाकों में जलजमाव भी शुरू हो गया। रात तक दिल्ली-एनसीआर में उमस देखने को मिल रही थी। हालांकि सुबह की शुरुआत बारिश से हुई और मौसम सुहाना बन गया।
मौसम विभाग की मानें तो कल (बुधवार) को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं पूरे दिन मौसम सुहाना बना रहेगा। दिन में अलग-अलग स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की बारिश देखने को मिलेगी।