कावेरी अभयारण्य में लगी आग से भारी क्षति
कर्नाटक के हानूर तालुक में शुक्रवार तड़के कावेरी अभयारण्य के जंगलों में लगी आग से करीब छह एकड़ क्षेत्र की वनस्पतियां जलकर खाक हो गयीं।;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-17 16:23 GMT
चामराजनगर। कर्नाटक के हानूर तालुक में शुक्रवार तड़के कावेरी अभयारण्य के जंगलों में लगी आग से करीब छह एकड़ क्षेत्र की वनस्पतियां जलकर खाक हो गयीं।
वन अधिकारियों ने बताया कि कोथानुरु के सुंदराली इलाके में सुबह छह बजे लगी आग से छह एकड़ जमीन की वनस्पतियां जलकर खाक हो गयीं।
उप वन संरक्षक एस रमेश ने कहा,“ आग लगने के बाद विभाग के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।”