जमुई में वाहन से भारी मात्रा में शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार
बिहार में जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र में एक वाहन से भारी मात्रा में शराब जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार किया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-02-15 00:31 GMT
जमुई। बिहार में जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र में एक वाहन से भारी मात्रा में शराब जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने रविवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर विभाग की टीम ने एक वाहन को रोक कर उसकी तलाशी ली। इस क्रम में वाहन से 1032 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी। इस सिलसिले में वाहन से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान बजरंगी मुखिया के रूप में की गयी है जो दरभंगा जिले का रहने वाला है। वाहन को जप्त कर गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।