लखनऊ में झमाझम बारिश से गर्मी से मिली राहत

उमस भरी गर्मी से त्रस्त उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाशिंदो को तेज रफ्तार हवाओं के साथ झमाझम बारिश ने खासी राहत प्रदान की;

Update: 2017-09-14 15:36 GMT

लखनऊ। उमस भरी गर्मी से त्रस्त उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाशिंदो को तेज रफ्तार हवाओं के साथ झमाझम बारिश ने खासी राहत प्रदान की।

लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह से ही आसमान में बादलों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था और उमस की बजाय ठंडी हवायें लोगों को राहत दे रही थी।
दोपहर बाद हवा के तेज झोकों के साथ झमाझम बरसात का नवाब नगरी के बाशिंदो ने तहेदिल से स्वागत किया।

करीब 15 मिनट तक हुयी जोरदार बरसात से हजरतगंज,पार्क रोड, लालबाग, माल एवन्यू समेत तमाम इलाकों में मौसम खुशगवार हो गया।

नवाब बाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में वन्यजीवों ने बाड़ों से बाहर निकल कर बरसात का जमकर लुफ्त उठाया।

मौसम विभाग के अनुसार मौसम का यह मिजाज कम से कम अगले 24 घंटे तक जारी रहने का अनुमान है।

इस दौरान लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में आसमान पर बादलों का डेरा लगा रहेगा और कुछ एक इलाकों में रूक रूक कर बारिश होने का अनुमान है।

Tags:    

Similar News