चुनावों की घोषणा होते ही उतरने लगे हेार्डिंग

विधानसभा चुनावों की घोषणा होने के साथ ही हरियाणा में आज आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ जहां नेताओं द्वारा बजाए जा रहे भोंपुओं पर विराम लग गया;

Update: 2019-09-21 18:48 GMT

सिरसा । विधानसभा चुनावों की घोषणा होने के साथ ही हरियाणा में आज आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ जहां नेताओं द्वारा बजाए जा रहे भोंपुओं पर विराम लग गया ,वहीं राज्य तथा केंद्र सरकार की योजनाओं के लगे हॉर्डिंग भी उतरने आरम्भ हो गए।

प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कर्मचारियों ने विभिन्न सरकारी कार्यालय परिसरों के अलावा पेट्रोल पंपों व मार्गों पर लगे हॉर्डिंग उतारने आरम्भ कर दिए हैं। वहीं टिकट की भाग दौड़ में लगे नेताओं ने प्रचार के लिए पिछले कई दिनों से अपनी गाडिय़ों पर लगाए स्पीकर भी बंद कर दिए हैं। स्पीकरों के रूक जाने से मचा शोरगुल भी एक बार थम गया है। अब इन नेताओं को प्रचार के लिए जिला प्रशासन व चुनाव आयोग से अनुमति लेनी होगी।

Full View

Tags:    

Similar News