ऋचा जोगी की चुनौती याचिका पर सुनवाई बढ़ी

  हाईकोर्ट में पूर्व सीएम अजित जोगी की बहू एवं अमित जोगी की पत्नी ऋ चा जोगी द्वारा जाति मामले छानबीन समिति के नोटिस के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई आगे बढ़ गई है;

Update: 2020-10-30 08:09 GMT

बिलासपुर।  हाईकोर्ट में पूर्व सीएम अजित जोगी की बहू एवं अमित जोगी की पत्नी ऋ चा जोगी द्वारा जाति मामले छानबीन समिति के नोटिस के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई आगे बढ़ गई है। अब 23 नवम्बर को सुनवाईहोगी।

 मुख्य शिकायतकर्ता संत कुमार नेताम ने ऋचा जोगी द्वारा कथित गलत जानकारी और बिना पूर्ण दस्तावेज पेश किए जाति प्रमाणपत्र मुंगेली में बनवाये जाने पर आपत्ति उठाते हुए प्रमाणपत्र को निरस्त करने की मांग की थी। जिला छानबीन समिति ने ऋचा जोगी को नोटिस जारी कर 8 अक्टूबर तक जवाब मांगा था। पर ऋचा की जगह उनके भाई ने उपस्थित होकर नोटिस लिया।

नोटिस पर 12 अक्टूबर तक ऋचा से जवाब मांगा गया था । ऋचा जोगी ने छानबीन के नोटिस को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है,जिस पर अब 23 नवम्बर को सुनवाई होगी।

Full View

Tags:    

Similar News