चारा घाटाला मामले में लालू की सजा पर सुनवाई कल

अविभाजित बिहार में अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाले के नियमित मामले 64ए/96 में दोषी करार दिये गये राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सजा के बिंदुओं पर केंद्रीय जांच ब्यूरो;

Update: 2018-01-04 17:35 GMT

रांची।  अविभाजित बिहार में अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाले के नियमित मामले 64ए/96 में दोषी करार दिये गये राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सजा के बिंदुओं पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में अब सुनवाई कल होगी।

Ranchi Special CBI Court to pronounce quantum of sentence for Lalu Prasad Yadav in #FodderScam case tomorrow. pic.twitter.com/t57qQawQSO

— ANI (@ANI) January 4, 2018


 

विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने कहा कि आज केवल ‘के’ अल्फाबेट तक के नाम वाले अभियुक्तों की सजा के बिंदुओं पर ही सुनवाई होगी, शेष अभियुक्त अभी चले जायें। इसलिए, इस मामले में श्री लालू प्रसाद यादव की सजा के बिंदुओ पर सुनवाई कल होगी।

Lalu Prasad Yadav leaves from Ranchi Special CBI Court. Court to pronounce quantum of sentence for him in #FodderScam case tomorrow. pic.twitter.com/N9zQ0hHQDM

— ANI (@ANI) January 4, 2018


 

हालांकि बार एसाेसिएशन के अधिवक्ता बिंदेश्वरी पाठक के निधन के कारण इस मामले की सुनवाई बुधवार को भी नहीं हो सकी थी। न्यायाधीश श्री सिंह ने देवघर कोषागार से अवैध निकासी के नियमित मामले 64ए/96 में सुनवाई शुरू होने पर कोर्टरूम में केवल उन्हीं वकीलों और अभियुक्तों को रहने की इजाजत दी जो इस मामले से जुड़े हैं।

इस पर वहां उपस्थित अन्य वकीलों ने इसका विरोध करते हुये कहा कि आज ऐतिहासिक फैसला आनेवाला है और इसकी सुनवाई के दौरान उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा।


 

Tags:    

Similar News