लाल सिंह आर्य की ज़मानत याचिका पर सुनवाई
माखनलाल जाटव हत्याकांड में आरोपी बनाए गए मध्यप्रदेश के सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री और गोहद विधायक लाल सिंह आर्य की अग्रिम जमानत याचिका पर छह अक्टूबर को सुनवाई होगी।;
भिंड। कांग्रेस के पूर्व विधायक माखनलाल जाटव हत्याकांड में आरोपी बनाए गए मध्यप्रदेश के सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री और गोहद विधायक लाल सिंह आर्य की अग्रिम जमानत याचिका पर छह अक्टूबर को सुनवाई होगी।
मंत्री आर्य की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई से पहले दिवंगत विधायक माखनलाल जाटव के बेटे रणवीर जाटव और अरविंद जाटव की ओर से कोर्ट में कल शपथ पत्र पेश किया गया, जिसमें 26 सितंबर को मंत्री लाल सिंह आर्य की जमानत पर आपत्ति में दिए आवेदन में लगाए आरोपों को निराधार बताया। इस पर वकील रामप्रताप सिंह कुशवाह ने जवाब पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई की छह अक्टूबर की तारीख तय की है।
पूर्व विधायक माखनलाल जाटव की 13 अप्रैल 2009 को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। न्यायालय ने हत्याकांड में मंत्री श्री आर्य को भी आरोपी बनाया है। मंत्री की ओर से न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका पेश की गई थी।