कावेरी विवाद पर केंद्र की याचिका पर नौ अप्रैल को सुनवाई

 उच्चतम न्यायालय कावेरी विवाद मामले में केंद्र की स्पष्टीकरण याचिका पर नौ अप्रैल को ही सुनवाई करेगा।;

Update: 2018-04-03 15:34 GMT

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय कावेरी विवाद मामले में केंद्र की स्पष्टीकरण याचिका पर नौ अप्रैल को ही सुनवाई करेगा।

केंद्र सरकार की ओर से इस मामले में आज मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख किया।

केंद्र सरकार की दलील है कि कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) के गठन को लेकर संबंधित राज्यों की अलग-अलग राय है। उधर तमिलनाडु सरकार ने अवमानना याचिका दायर की है। ऐसे में संबंधित आदेश की स्पष्ट व्याख्या जरूरी है।

न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा, “हम नौ अप्रैल को इस मसले पर समग्र रूप से विचार करेंगे।”  न्यायालय ने तमिलनाडु सरकार की अवमानना याचिका की सुनवाई के लिए कल ही नौ अप्रैल की तारीख मुकर्रर की थी।कावेरी विवाद पर केरल सरकार ने भी गत 22 मार्च को एक पुनरीक्षण याचिका दायर की है।
 

Tags:    

Similar News