सत्संग सुनकर राजस्थान जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, 17 व्यक्ति घायल
हरियाणा के भिवानी में दिनोद आश्रम गांव से सत्संग सुनकर राजस्थान जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी पलट जाने की दुर्घटना में छह महिलाआें समेत 17 लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-28 23:01 GMT
भिवानी। हरियाणा के भिवानी में दिनोद आश्रम गांव से सत्संग सुनकर राजस्थान जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी पलट जाने की दुर्घटना में छह महिलाआें समेत 17 लोग घायल हो गए।
जुई कलां पुलिस के अनुसार घायलों को उपचार के लिए जुई के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पर ताला लगे होने पर एंबुलेंस से भिवानी के सरकारी अस्पताल लाया गया। सभी घायल राजस्थान के अगवाना गांव के निवासी हैं। यह लोग गांव दिनोद स्थित राधा स्वामी आश्रम में आज सुबह सत्संग के लिए आये थे और सत्संग के बाद लौट रहे थे।
दुर्घटना गांव कुडल के पास राष्ट्रीय महामार्ग पर हुई जब अचानक पिकअप वाहन का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई।