सीबीआई मामले में प्रशांत भूषण की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि वकील प्रशांत भूषण की ओर से केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अदालत की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) संबंधी नयी याचिका पर वह सुनवाई करेगा;
नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि वकील प्रशांत भूषण की ओर से केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अदालत की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) संबंधी नयी याचिका पर वह सुनवाई करेगा।
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की खंडपीठ में न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और के एम जासेफ भी हैं। उन्होंने भूषण की याचिका की सुनवाई के लिए कोई तारीख मुकर्रर नहीं की है।
शीर्ष अदालत ने भूषण की दलीलें सुनने के बाद कहा, “ हम इस मुद्दे को देखेंगे और भूषण की याचिका पर सुनवाई करेंगे।”
एक गैर सरकारी संगठन की ओर पेश भूषण ने शीर्ष अदालत से आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के आदेश को रद्द करने की मांग की। गौरतलब है कि सरकार ने वर्मा को अवकाश भेजने के बाद बाद एम नागेश्वर राव को एजेंसी का अंतरिम निदेशक नियुक्त किया है।