मुलायम सिंह यादव की तबियत में सुधार,भाई अभय ने दी जानकारी

सपा संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ को लेकर खबर आयी है।;

Update: 2022-10-03 18:47 GMT

सपा संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ को लेकर खबर आयी है। मुलायम सिंह के तबियत को लेकर उनके छोटे भाई ने जानकारी दी है। मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा की "नेताजी की तबियत में पहले से सुधार है, हम सब उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे है '.
अभय सिंह ने इसी सिलसिले में बातचीत करते हुए बताया की ' नेता जी 10-12 दिन पहले बिलकुल स्वस्थ थे। कल रात उनकी हालत बिगड़ी थी। गांव और परिवार के सभी लोग उनके स्वस्थ को लेकर प्रार्थना कर रहे है। परिवार के सभी लोग इस वक्त दिल्ली में है। नेता जी भी जल्द स्वस्थ होकर अपने निवास स्थान सैफई आएँगे' .
बता दे की, सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की तबियत रविवार की रात बिगड़ गयी थी जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सपा संरक्षक की सलामती के लिए सूबे की राजधानी लखनऊ से लेकर पूरे देश में उनके समर्थक और चाहने वाले प्रार्थना कर रहे हैं. 
योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अखिलेश यादव से फोन पर बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह यादव की तबीयत के बारे में पूछा था. इसके बाद सीएम योगी ने मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की

Tags:    

Similar News