सोनी के आश्वासन पर डेंटल कॉलेज के छात्रों ने की हड़ताल समाप्त
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ओ. पी. सोनी ने अमृतसर डेंटल कॉलेज के छात्रों की मांग पूरी करने के आश्वासन के बाद आठ दिनों से चल रहीं छात्रों की हड़ताल गुरुवार को समाप्त हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-08 18:57 GMT
अमृतसर । पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ओ. पी. सोनी ने अमृतसर डेंटल कॉलेज के छात्रों की मांग पूरी करने के आश्वासन के बाद आठ दिनों से चल रहीं छात्रों की हड़ताल गुरुवार को समाप्त हो गयी।
डेंटल काॅलेज के विद्यार्थियों ने आज सोनी से मिल कर उन्हें फ़ीस में की गई वृद्धि, इंटरनशिप कर रहे विद्यार्थियों का वजीफा बढ़ाने की मांग की।
उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों का हल राज्य सरकार ज़रूर करेगी, परन्तु यह फ़ैसला मंत्रिमंडल की बैठक में उठाया जायेगा।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा उनकी सभी जायज माँगों पर मंत्रिमंडल की बैठक में विचार किया जायेगा और फ़ीस की कटौती करने और अन्य राज्यों में दिए जा रहे वजीफा संबंधी विचार करके अपेक्षित कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।