मोरक्को में स्वास्थ्य आपातकाल 10 जुलाई तक बढ़ा

मोरक्को की सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के प्रकोप से निपटने के लिए देश में स्वास्थ्य आपातकाल को 10 जुलाई तक बढ़ा दिया है।;

Update: 2020-06-10 09:41 GMT

रबात। मोरक्को की सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के प्रकोप से निपटने के लिए देश में स्वास्थ्य आपातकाल को 10 जुलाई तक बढ़ा दिया है।

सरकार ने बयान में कहा कि देश में स्वास्थ्य संबंधी स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने 10 जून शाम छह बजे से 10 जुलाई तक आपातकाल बढ़ाने का फैसला किया गया।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 135 मामलों और दो मौतों की जानकारी दी।

मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना के पुष्ट मामलों की कुल संख्या 8437 हो गई। 210 मरीजों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 7493 लोग ठीक हुए है।
 

Full View

Tags:    

Similar News