स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 की संभव लहर के चलते कसी कमर

बुलंदशहर आज स्वास्थ्य विभाग ने कोविड 19 की संभव लहर के चलते कसी कमर, कोरोना के नए वेरिएंट से लड़ने को बुलंदशहर है तैयार, सीएमओ डा.विनय सिंह ने कहा बुलंदशहर के 15 हॉस्पिटल्स में है;

Update: 2022-12-23 19:43 GMT

- सुरेन्द्र सिंह भाटी

बुलंदशहर आज स्वास्थ्य विभाग ने कोविड 19 की संभव लहर के चलते कसी कमर, कोरोना के नए वेरिएंट से लड़ने को बुलंदशहर है तैयार, सीएमओ डा.विनय सिंह ने कहा बुलंदशहर के 15 हॉस्पिटल्स में है ऑक्सीजन प्लांट, 14 प्राइवेट हॉस्पिटल में पर्याप्त बैडस की है व्यवस्था, एक L-1 और चार L-2 श्रेणी के कोविड हॉस्पिटल्स है तैयार,
कोरोना केस मिलने पर जीनोम टेस्टिंग को निर्धारित लैब भेजे जाएंगे, सीएमओ ने लोगो से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की भी अपील की
टेस्ट, ट्रेसिंग व ट्रेकिंग पर दिया जायेगा जोर कोविड प्रोटोकाल सोशल डिस्टेंस,मास्क ,सेनिटाइजर का लोग करें पालन
लापरवाही नहीं सावधानी बरतें लोग।

Full View

Tags:    

Similar News